मिल्कीपुर उपचुनाव : जो प्लॉट खाली है वो प्लॉट हमारा है वहां इनके झंडे लग जाते थे-सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी ने मिल्कीपुर उपचुनाव का पारा बहुत गर्म कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फ‍िर मिल्कीपुर पहुंचे।

मिल्कीपुर उपचुनाव : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी ने मिल्कीपुर उपचुनाव का पारा बहुत गर्म कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फ‍िर मिल्कीपुर पहुंचे। सीएम योगी ने हरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर जनसभा को संबोधि‍त करते हुए समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी पर जबरदस्‍त हमला बोला।
मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा, ”डॉ. राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए एक बात कही थी कि जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वह सच्चा समाजवादी नहीं है। ये आज के समाजवादी सिर्फ संपत्ति में उलझे हुए हैं, खाली प्लॉट पर इनके झंडे हर जगह लगते थे, इनके झंडे अपराधियों और माफियाओं को बचाने के लिए थे.
जब देश और दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर आकर्षित हो रही है, तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष महाकुंभ को लेकर रोज दुष्प्रचार करते हैं।” समाजवादी पार्टी का बस चलता तो श्री अयोध्या धाम से आपका नाम मिट जाता, उन्होंने पूरी ताकत लगाई थी कि गुलामी के ढांचे को कोई टस से मस न कर सके. समाजवादी पार्टी की सरकार के समय जितना बड़ा माफिया होता था, उसको उतना बड़ा ओहदा मिल जाता था.यही तो इनकी पहचान थी.
श्री अयोध्या धाम का एक ही संदेश- एकता से अखंड रहेगा हमारा देश! मिल्कीपुर की जनता-जनार्दन ने परिवारवाद को प्रश्रय देने वाली समाजवादी पार्टी को खारिज करने का मन बना लिया है, यहां चहुंओर सुशासन, समृद्धि एवं विकास का कमल खिलने जा रहा है। हार्दिक आभार मिल्कीपुर विधान सभा क्षेत्र

Related Articles

Back to top button