झांसी में निगम की बैठक में पार्षदों का हंगामा, काम न होने और कर्मचारी के न सुनने पर भड़के
झांसी: झांसी में नौ माह बाद शनिवार को हुई नगर निगम की बैठक में पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। जीआईएस सर्वे, निर्माण कार्यों में लेटलतीफी समेत कई मुद्दों पर जमकर हंगामा किया।
पार्षदों ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी सुनते नहीं हैं। फोन नहीं उठाते हैं। जनता काम न होने पर सवाल करती है। पार्षदों ने कहा कि वार्डों में सफाई कर्मचारियों की कमी है। इससे सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
बैठक में नगर निगम की जमीनों पर कब्जे का भी मुद्दा उठा। गलत जीआईएस सर्वे पर जवाबदेही तय करने की मांग की। कहा कि गृहकर बिल में कई- कई महीने सुधार नहीं हो रहा है। बैठक में हंगामा जारी है।