MiG-21 Crash: सेना के विमान MIG-21 के क्रैश होने के गयी 3 लोगों की जान !
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सोमवार सुबह भारतीय वायुसेना के मिग-21 के क्रैश होने की खबर सामने आई थी। जिसमे हालिया मिली जानकारी

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में सोमवार सुबह भारतीय वायुसेना के मिग-21 के क्रैश होने की खबर सामने आई थी। जिसमे हालिया मिली जानकारी के मुताबिक क्रैश हुए विमान का मलबा गिर जाने के कारण तीन नागरिको के मौत की खबर सामने आ रही है।
#WATCH | Indian Air Force MiG-21 fighter aircraft crashed near Hanumangarh in Rajasthan. The aircraft had taken off from Suratgarh. The pilot is safe. More details awaited: IAF Sources pic.twitter.com/0WOwoU5ASi
— ANI (@ANI) May 8, 2023
भारतीय सेना ने वक्त की संवेदना
बता दें अपने नियमित अभ्यास के लिए सेना के विमान ने सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी, जिसके बाद राजस्थान के हनुमानगढ़ में बहलोल नगर के पास “जहाज आपात स्थिति” के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बता दें यह हादसा सुबह करीब 9.25 बजे हुआ। भारतीय वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं। भारतीय वायुसेना को जानमाल के नुकसान पर खेद है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।”
READ THIS ALSO: https://hashtagbharatnews.com/indian-air-force-plane-mig-2-crashed/51821
हैशटैग भारत की हिन्दी वेबसाइट के लिए आप यहां http://www.hashtagbharatnews.com क्लिक कर सकते हैं। आप हमें Facebook , Twitter , Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।